फरीदाबाद, 18 सितंबर। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने आज अनखीर गांव में डी-प्लान के बजट के अंतर्गत लगभग 50 लाख रुपए की लागत से पूरी की जाने वाली तीन विकास परियोजनाओं का बतौर मुख्य अतिथि पधार कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ बड़खल हलके की विधायक सीमा त्रिखा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थी।
उन्होंने इस कार्य का शुभारंभ गांव के बुजुर्ग मेहरचंद बिधूड़ी के हाथों से नारियल तुड़वाकर करवाया। उन्होंने लगभग 20 लाख रुपए की लागत से पूरी की जाने वाली अन्य दो परियोजनाओं को भी शीघ्र ही पूरा करने की घोषणा की। इनमें संजय फैटमार वाली गली में एक वाल्मीकि चौपाल तथा सिंहराज तंवर वाली गली में लगाई जाने वाली एक अन्य ट्यूबवेल का कार्य शामिल है। इस अवसर पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टिमयी सोच के परिणामस्वरूप सभी क्षेत्रों में हर प्रकार के विकास कार्यों को सफलतापूर्वक सिरे चढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनखीर गांव में शुरू किए जा रहे इन तीन विकास कार्यों में जगतसिंह वाली गली की ट्यूबवेल, सरकारी स्कूल वाली ट्यूबवेल तथा नंबरदारों वाली तंवर चौपाल के निर्माण का कार्य शामिल है।
उन्होंने कहा कि उनके फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में एक समान रूप से विकास कार्यों को पूरा करवाने के लिए वे वचनबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति बेवजह परेशान न हो बल्कि अपनी समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत करा कर समाधान करवाएं। मंत्री गुर्जर ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनके रहते किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान बाकी नहीं रहेगा।
इस अवसर पर गांव अनखीर की ओर से ठेकेदार ब्रहमप्रकाश बिधूड़ी ने लगभग 10 अन्य विकास कार्यों को पूरा करवाने से संबंधित मांग-पत्र मंत्री गुर्जर सौंपा और पूरे गांव की ओर से उनका स्वागत व्यक्त करते हुए कहा कि चौधरी कृष्णपाल गुर्जर दिल खोलकर उनके अनखीर गांव के सभी लंबित विकास कार्यों को पूरा करवाने के लिए वचनबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि उनके बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गांव अनखीर फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की मुहिम में शामिल है जिसके अंतर्गत यहां पर विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों को पूरा किया जा रहा है। इनमें पूरे गांव की गलियों में डाली जा रही नई तकनीक युक्त सीवरेज लाइन तथा गांव के जोहड़ में तैयार करवाई जा रही रेनवाटर हार्वेस्टिंग परियोजना मुख्य रूप से शामिल है।
इस अवसर पर युवा भाजपा कार्यकर्ता शेखर तंवर की बैठक पर आयोजित जनसभा में उपस्थित गांव के मौजीज व्यक्तियों में चौधरी मेहरचंद बिधूड़ी, गोपीराम, रामकुमार पहलवान, शीशपाल तंवर, पंडित बक्शीराम, फूल सिंह एडवोकेट, पूर्व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी तिलक बिधूड़ी, भाजपा जिला महासचिव संजीव भाटी, दल्ली नंबरदार, भीम सिंह बिधूड़ी, आसाराम तंवर, चबला तंवर, भगतसिंह तंवर, राकेश बिधूड़ी, रतिराम बिधूड़ी, पंडित रामवीर, बीर सिंह बिधूड़ी, फिरेपाल, मलखान सिंह, रविंद्र बिधूड़ी, नरेंद्र तंवर, एडवोकेट कैलाश बिधूड़ी, राजा तंवर, धर्म तंवर, विपिन तंवर, सिंहराज तंवर, चंदीराम तंवर, करतार सिंह तंवर, रिछपाल तंवर, मुकेश तंवर, गजराज तंवर, भोपाल नागर, हेमचंद नागर, सुनील नंबरदार व रोहतास बिधूड़ी सहित सैकड़ों अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।