पानी सप्लॉयर के साथ स्नैचिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पानी सप्लॉयर के साथ स्नैचिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादयान के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना एनआईटी प्रभारी सुनीता की टीम ने 14 अक्टूबर की रात को पानी सप्लायर के साथ हुई स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल एनआईटी की गांधी कॉलोनी का रहने वाला है। 

आरोपी ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर 14 अक्टूबर की रात को संत नगर ओल्ड फरीदाबाद में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। शिकायतकर्ता ने वारदात के संबंध में थाना एनआईटी को 15 अक्टूबर को सूचना दी जिस पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में 1230/-₹ बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस टीम अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

41

No Responses

Write a response