फरीदाबाद के NIT-5 में स्थित SHINE Star OYO होटल में छापा मारकर पुलिस ने एक लड़के और एक लड़की को पकड़ा है, लड़का-लड़की बालिग़ हैं या नाबालिग ये तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पायेगा, फिलहाल पुलिस दोनों को पकड़कर अपने साथ ले गई है. जानकारी के अनुसार, सुबह सफ़ेद स्कूटी से पहले लड़का OYO होटल पहुंचा, उसके बाद लड़की होटल पहुँची, किसी ने लड़का-लड़की के नाबालिग होने के शक में पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों को पकड़कर अपने साथ ले गई. हालाँकि पुलिस ने अभी इस मामलें में कोई भी बयान जारी नहीं किया है.
अगर लड़का-लड़की बालिग़ निकले तो सम्भवतः पुलिस इन्हें छोड़ देगी, अगर नाबालिग निकले तो OYO होटल पर भी कार्यवाही हो सकती है, क्योंकि होटल संचालक किसी नाबालिग को रूम नहीं दे सकते। अब सवाल यह उठता है कि क्या होटल संचालक ने इन दोनों को रूम में प्रवेश देने से पहले आधार कॉर्ड चेक किये? आधार कॉर्ड पर जन्मतिथि लिखी रहती है, उससे बालिग़ या नाबालिग होने का पता चल जाता है.