फरीदाबाद,15 नवंबर। डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में परिवार पहचान पत्र समीक्षा बारे बैठक आयोजित की। डीसी विक्रम सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिस विभाग का परिवार पहचान पत्र से संबंधित ऑनलाइन करने का जो भी कार्य है, वह सुचारू रूप से करना सुनिश्चित करें। जिन विभागों की ऑनलाइन प्रक्रिया धीमी है वह उसमें तेजी लाना सुनिश्चित करें।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिस विभाग परिवार पहचान पत्र से संबंधित जिम्मेवारी है। वह विभाग निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें अपने सुझाव भी साझा करें। जो भी मेजर इश्यू आए उसे हमारे साथ या अन्य अधिकारियों के साथ साझा जरूर कर ले। तभी इश्यु/समस्याओं का समाधान संभव है। डीसी विक्रम सिंह ने एक-एक करके विभाग वार परिवार पहचान पत्र की प्रक्रिया की अलग-अलग प्वाइंटों पर समीक्षा की। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने जिला राजस्व अधिकारी से राजस्व विभाग से, सीएमओ से स्वास्थ्य विभाग से, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एमसीएफ व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से संबंधित विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र की ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रक्रिया बारे जो भी समस्याएं आए। वह हमारे कार्यालय या हमसे जरूर डिस्कस कर ले।
बैठक में एडीसी अपराजिता, एसीयूटी सोनू भट्ट, डीआरओ बिजेन्द्र राणा, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय गुप्ता, एसएमओ राजेश श्योकंद, सीडीपीओ डॉ मंजू श्योराण, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक कार्यकारी अभियंता कुलदीप अत्री, कार्यकारी अभियंता नीरज दलाल, खंड शिक्षा अधिकारी व एमसीएफ विभाग के जिला कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।