फरीदाबाद: पति ने गला घोंटकर किया पत्नी का मर्डर

फरीदाबाद: पति ने गला घोंटकर किया पत्नी का मर्डर

फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी उत्तम नगर में एक पति ने गला घोटकर अपनी ही पत्नी की ह्त्या कर दी, सूचना पाकर डबुआ थाने की पुलिस और फोरेंसिक तथा क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी पति का नाम शिवम ( 29 ) और मृतक पत्नी का नाम मीना ( 25 ) है. लगभग डेढ़ साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी, फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए SHO श्री भगवान ने पूरी घटना की जानकारी दी। 

SHO ने कहा ‘हमें दोपहर लगभग 2 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपनी घरवाली का मर्डर कर दिया है, उन्होंने कहा, मर्डर की वजह पूरी तफ्तीश के बाद ही सामने आ पाएगी लेकिन प्रथम दृष्टया पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े के कारण हुई घटना लग रही है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बीके हॉस्पिटल भिजवा दिया गया है. 

44

No Responses

Write a response