फरीदाबाद में जिला परिषद के 10 और पंचायत समिति के 60 वार्डो के मतदान कल, 90 बूथ संवेदनशील

फरीदाबाद में जिला परिषद के 10 और पंचायत समिति के 60 वार्डो के मतदान कल, 90 बूथ संवेदनशील

फरीदाबाद, 21 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी कम डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला परिषद के 10 और पंचायत समिति के 60 वार्डो के मतदान आज मंगलवार को डाले जाएंगे। पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण के जिला फरीदाबाद जिला में 22 नवंबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति के पदों के चुनाव के लिए हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार  मतदान किया जाएगा। आज सोमवार शाम को कर्मचारी ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं। 

जिला में जिला परिषद की 10, पंचायत समिति के 60 वार्डों के सदस्यों के लिए मतदान किया जाएगा। जबकि जिला मे कुल 226526 मतदाता हैं, इनमें से 121952 पुरुष और 100459 महिलाएं तथा ट्रांसजेंडर 15  हैं। जिला में कुल 311 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। जिसमें 101 सामान्य, 90 संवेदनशील और 130 अति संवेदनशील बूथ है।

संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की सूची

43

No Responses

Write a response