Faridabad News: भोपाल में आयोजित 65वी राष्ट्रीय स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद शहर के शुभम वशिष्ट ने दो कांस्य पदक प्राप्त किए ।
शुभम रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एम बी ए – प्रथम वर्ष के छात्र हैं । प्रतियोगिता में देश भर से विभिन्न शहरों के बहुत से प्रतिभाशाली खिलाडी शामिल हुए । उन सभी में से शुभम वशिष्ट ने यह पदक १० मीटर एयर पिस्तौल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल खेल के दौरान जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की ।
रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के डॉयरेक्टर डॉ. राजेश तिवारी ने इस खेल स्पर्धा में शुभम को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अनिल प्रताप सिंह, प्रशासक रावल इंस्टीट्यूशंस ने खेल और शिक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने में शुभम के प्रयासों की सराहना की और अन्य छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
चित्र में (बाएं से दायां) – – डॉ. भावना स्याल (एसोसिएट डीन, आरआईएम), शुभम वशिष्ठ, अनिल प्रताप सिंह (प्रशासक, आरआई) और डॉ. हमबीर सिंह, निदेशक आरआईईटी.