Gas Cylinder book hindi

Mobile से LPG Gas Cylinder Book कैसे करें?

वर्तमान समय में हर कोई अपना काम घर बैठे बैठे करना चाहता है और यह कई हद तक संभव हो पाया है हमारे बीच मौजूद आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से। आज इंसान घर पर बैठे-बैठे अपने मोबाइल फोन और इंटरनेट की मदद से ऐसे कई कार्य चुटकियों में कर लेता है जिसके लिए पहले उसे काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। चाहे वह किसी को पैसे ट्रांसफर करना हो या घर बैठे बैठे टिकट बुक करना, अब यह सभी कार्य मोबाइल और इंटरनेट की मदद से चुटकियों में हो जाता है। अब तो आप अपने मोबाइल फोन और इंटरनेट के माध्यम से बिना गैस एजेंसी जाए, घर बैठे बैठे अपने एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग भी कर सकते हैं। तो आज के हम अपने इस लेख में आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिनके माध्यम से आप घर बैठे बैठे आसानी से अपने मोबाइल तथा इंटरनेट के माध्यम से अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं और जिसके लिए आपको अपने गैस एजेंसी जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है।

Contents

एलपीजी गैस सिलेंडर कैसे बुक करे :-

अपने मोबाइल के माध्यम से सिलेंडर बुक करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल नंबर को अपने गैस एजेंसी में अपनी आईडी पर रजिस्टर कराना होगा। जिसके बाद आप अपने शहर के आईवीआर (IVR)नंबर पर कॉल करके और फिर अपना कुछ डिटेल्स फिल करके आसानी से घर बैठे बैठे सिलेंडर बुक कर सकते हैं और एजेंसी जाने से बच सकते हैं। इसके साथ साथ ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी तथा एसएमएस द्वारा भी आसानी से घर बैठे बैठे अपने एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। आइए सबसे पहले डायरेक्ट अपने शहर के आईवीआर नंबर पर कॉल गैस बुकिंग करने के तरीके के बारे में जानते हैं

StateIVRS Number
मध्यप्रदेश7718955555
गुजरात7718955555
झारखंड7718955555
आंध्रप्रदेश7718955555
हरयाणा7718955555
महाराष्ट्र7718955555
केरल7718955555
कर्नाटक7718955555
राजस्थान7718955555
ओड़िसा7718955555
पंजाब7718955555
तमिलनाडु7718955555
तेलांगना7718955555
उत्तरप्रदेश7718955555
वेस्ट बंगाल7718955555

फोन कॉल से गैस सिलेंडर बुकिंग:-

सभी गैस सिलेंडर कंपनियां चाहे वह इंडेन हो, भारत गैस हो या एचपी गैस ने अपने कस्टमर की सुविधा के लिए सभी शहर के लिए एक स्पेशल आईवीआर नंबर लॉन्च किया है। जिस पर कॉल करके आप डायरेक्टली अपने गैस की बुकिंग भी कर सकते हैं तथा शिकायत भी कर सकते हैं तथा अपने बुकिंग का स्टेटस भी जान सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने गैस सिलेंडर के एजेंसी जाना पड़ेगा। जिसके बाद आपको वहां पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा और इसके साथसाथ आप अपने गैस एजेंसी से अपने शहर का आइडिया नंबर भी प्राप्त करना होगा जो कि हर शहर के लिए अलग अलग होता हैं।

अपने गैस सिलेंडर को बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने शहर के आईवीआर नंबर पर कॉल करना होगा। जिसके बाद आपको उधर से कई विकल्प सुनाई देगा। जिसमें अपनी भाषा बदलने का, रिफिल बुक करने का, कोई शिकायत करने का तथा अपने रिफिल का स्टेटस जानने का विकल्प होगा। इसके बाद आपको रिफिल बुक करने वाले विकल्प का चयन करना होगा। जिसके बाद आपको अपना कस्टमर आईडी सुनाई देगा। फिर आप से कंफर्मेशन के लिए कोई भी अंक दबाने को बोला जाएगा। आप जैसे वह अंक दबाएंगे आपका बुकिंग स्वीकार कर लिया जाएगा। जिसके बाद आपको आपका रिफिल बुकिंग नंबर बताया जाएगा और फिर कंफर्मेशन के तौर पर आपको एक एसएमएस भी प्राप्त होगा, जिसके बाद आपका बुकिंग सक्सेसफुल हो जाएगा।

एसएमएस के माध्यम से गैस सिलेंडर बुकिंग:-

अपने मोबाइल फोन के माध्यम से एसएमएस द्वारा गैस सिलेंडर बुक करने के लिए सबसे पहले आपको एजेंसी जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा और अपने एजेंसी से अपने शहर का आईवीआर नंबर भी प्राप्त करें अब गैस बुक करने के लिए अपने मैसेज बॉक्स में जाकर यह टाइप करें और अपने शहर के आईवीआर नंबर पर सेंड कर दें। जिसके बाद आपका गैस ऑटोमेटेकली बुक हो जाएगा:-

Gas Agency Name (HP, Indane, Bharat) -Space – Distributor Phone Number With STD Code -Space- Consumer Number

उदहारण के लिए IOC 07612425666 QX00528C को अपनी City के IVR NO. पर सेंड कर दें।

ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से गैस सिलेंडर बुकिंग :-

मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा

Mylpg.in

  1. इस वेबसाइट खुलते ही आपके सामने 17 डिजिट का एलपीजी आईडी भरने का विकल्प आएगा, जहां पर आपको अपना एलपीजी आईडी सही से भरना होगा(नोट अगर आपको आपका एलपीजी आईडी नहीं पता है तो आप वहीं पर क्लिक हियर वाले विकल्प पर क्लिक करके अपना एलपीजी आईडी नंबर प्राप्त कर सकते हैं)
  2. अपना एलपीजी आईडी भरने के बाद जैसे ही आप सम्मिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जहां पर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा
  3. लॉगइन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जहां पर आपको अपने एलपीजी गैस के कंपनी का नाम तथा अपना कस्टमर आईडी और साथ में अन्य डिटेल्स भरनी पड़ेगी
  4. सभी डीटेल्स को सही सही भरने के बाद Book Now बटन पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपका गैस सिलेंडर सक्सेसफुली बुक हो जाएगा और आपको कन्फर्मेशन के तौर पर एक मैसेज भी प्राप्त होगा

अतः हम उम्मीद करते हैं कि अगर आप घर बैठे बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से गैस सिलेंडर बुक करना चाहते होंगे, तो हमारा यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। अगर फिर भी आपको गैस सिलेंडर बुकिंग करने में कोई समस्या आती है, तो आप अपनी समस्या हमारे इस लेख के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

102

No Responses

Write a response